Breaking News

लखनऊ पीजीआई में इलाज कराना महंगा, जानिए कैसे…

खनऊ पीजीआई (SGPGI) में इलाज कराना महंगा हो गया है। जांच की कीमतों में इजाफा हुआ है। संस्थान ने रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी समेत दूसरे विभागों में होने वाली जांच की दरों में 10 से 50 फीसदी तक वृद्धि कर दी है।

US: निक्की हेली ने किया बड़ा ऐलान, पाकिस्तान जैसे ‘बुरे लोगों’ को…

लखनऊ पीजीआई में इलाज कराना महंगा

पैट स्कैन, एमआरआई, सीटी, अल्ट्रा साउण्ड, एक्सरे समेत खून व बायोप्सी की जांच संस्थान ने बढ़े रेट पर शुरू कर दी है। एक साल पहले रुई, पट्टी, गलव्स, निडिल, सलाइन वॉटर समेत ऑपरेशन, डायलिसिस की दवाएं और सर्जिकल उत्पादों के दाम 50 बढ़ाये गए हैं। संस्थान ने 15 साल बाद दरें बढ़ायी हैं।

पीजीआई में यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश समेत कई प्रदेशों से रोजाना करीब पांच हजार मरीज आते हैं। इनमें से करीब दो हजार मरीजों की जांच डॉक्टर करवाते हैं। पीजीआई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव अग्रवाल ने बताया कि जांचों में उपयोग होने वाली किट, केमिकल एवं अन्य उपयोगी चीजों के दामों में बढ़ोतरी हु…

रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी समेत दूसरे विभागों की जांच के शुल्क 10-50 बढ़ाए गए हैं। ये करीब 15 साल से नहीं बढ़े थे। जांच किट, केमिकल आदि के दाम बढ़ने से शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। पीजीआई में जांच की बढ़ी दरें अभी भी निजी की तुलना में 50 फीसदी सस्ती हैं।

जांच का नाम पुराना नया रेट

  • पेट स्कैन 9500 10450
  • सीटी स्कैन 1500 1800
  • अल्ट्रा साउण्ड 360 450
  • एक्सरे 150 190
  • हीमोग्लोबिन 35 55
  • ईएसआर 35 55
  • टीएलएसी 35 55
  • पीएलटी 35 55

About News Room lko

Check Also

Lucknow Municipal Corporation: नवनियुक्त नगर आयुक्त ने की पहली बैठक, शहर में स्वच्छता और टैक्स वसूली पर दिए सख्त निर्देश

लखनऊ। नगर निगम के नवनियुक्त नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) ने कार्यभार ...