Breaking News

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, चलाया तलाशी अभियान

जम्मू कश्मीर के शोपियां इलाके में मुठभेड़ चल रही है। सूत्रों के मुताबिक यहां के वाठो इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इसके बाद पूरे इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। हर जगह सेना के जवान व बैरिकेटिंग दिख रही है। जानकारी के मुताबिक वाठो में कुछ संदिग्धों के मौजूद होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद यहां सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया।

जांच अभियान के दौरान एक जगह पर जब सुरक्षाबल पहुंचे तो वहां मौजूद आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ शुरू हो गई। फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। आसपास के इलाके को खाली करवाया है। दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है।

फिटमेंट फैक्टर पर आया ये बड़ा अपडेट

इससे पहले 11 नंवबर को #शोपियां के कैपरिन इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी को मार गिराया था। जिसमें एक जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था और वह पाकिस्तानी नागरिक था।

About News Room lko

Check Also

लोग एक ही ट्रेन से कर सकेंगे अमरनाथ और वैष्णो देवी के दर्शन; 600 रुपये किराया, ये होगा रूट

नई दिल्ली:  मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से मां वैष्णो देवी और अमरनाथ के दर्शन ...