बहराइच। रेलवे स्टेशन पर बीती रात गोंडा-नेपालगंज पैसेंजर ट्रेन का इंजन डीरेल हो गया। यह दुर्घटना शंटिंग के दौरान हुई। बुधवार दोपहर तक इंजन को पटरी पर लाया नहीं जा सका है। रेल महकमे के अफसरों ने दुर्घटना के लिए प्वाइंटस मैन को जिम्मेदार ठहराया है। बहराइच-गोंडा रेलवे प्रखण्ड पर मीटर गेज पटरियों को ब्रॉडगेज में परिवर्तित किया जा रहा है। इस कारण गोंडा-नेपालगंज पैसेंजर ट्रेन का संचालन बहराइच रेलवे स्टेशन से हो रहा है। मंगलवार रात तय समय पर ट्रेन नेपालगंज जाने को तैयार हुई। स्टेशन के पूर्वी क्षेत्र से शंटिंग की जा रही थी, तभी अचानक इंजन के पहिये पटरी से उतर गए। इस सूचना से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोग मौके पर पहुंचे। ब्रेक डाउन टीम को भी मौके पर बुलाया गया। नेपालगंज रोड पैंसेंजर ट्रेन को दूसरा इंजन लगाकर गंतव्य को रवाना किया गया। क्षेत्रीय मैनेजर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इंजन अभी पटरी पर चढ़ाया नहीं जा सका है। पटरी बदलते समय प्वाइंट्स मैन ने पिन नहीं लगाया था। उस पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
Tags Bahraich gonda Nepalganj Passenger Train railway station
Check Also
उपराष्ट्रपति ने कहा, 3 वर्ष में सैनिक स्कूल बनाकर CM योगी ने किया चमत्कारिक काम
गोरखपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बताते ...