Breaking News

महारानी एलिजाबेथ के निधन के कारण, इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका टेस्ट हुआ स्थगित

ENG vs SA 3rd Test: ब्रिटिश इतिहास में सबसे लंबे समय तक शासन के बाद 96 वर्ष की आयु में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया है। वह यूरोपीय राजघरानो  के एक क्लासिक युग में पैदा हुए अंतिम सम्राटों में से एक थीं।महारानी के निधन के तुरंत बाद ही बीएमडब्ल्यू पीजीए चैंपियनशिप में दिन का खेल रोक दिया गया।

आधिकारिक तौर पर बताया गया कि 96 साल की महारानी एलिजाबेथ का शाम साढ़े छह बजे निधन हो गया. इसके बाद ईसीबी ने अगले दो दिन तक होने वाले सभी मैचों को रद्द कर दिया.

ईसीबी ने कहा, ‘महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद शुक्रवार को ओवल में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले टेस्ट मुकाबला अब नहीं खेला जाएगा. इसके अलावा रेजल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी के मुकाबले में नहीं होंगे. आगे मैचों के शेड्यूल के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी.’

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ओवल में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार को खेल नहीं होगा। इसके अलावा ब्रिटेन में होने वाली घुड़दौड़ और रग्बी मैचों को भी रद्द कर दिया गया है।

About News Room lko

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...