Breaking News

बाजार में गिरावट के साथ भी आईपीएओ में करें निवेश, इनमें लगा सकते हैं दांव

हाल के समय में शेयर बाजार में अच्छा खासा उतार-चढ़ाव रहा है। यह 73,000 से टूटकर 71,000 तक आ गया और फिर 72,000 के पार चला गया। बाजार के इस उतार-चढ़ाव में अच्छी खासी कंपनियों के शेयरों की भी जमकर पिटाई हुई है। एचडीएफसी बैंक का शेयर जहां एक साल के निचले स्तर को छू गया, वहीं सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी हाल में भारी गिरावट देखी गई है। ऐसे में विशेषज्ञ मान रहे हैं कि अगर कुछ और गिरावट इन शेयरों में होती है तो इनमें खरीदारी का अवसर बन सकता है।

आगे और उतार-चढ़ाव की आशंका
विशेषज्ञों का मानना है कि जिस तरह से कई देशों में नए तनाव पैदा हो रहे हैं और वैश्विक स्तर पर स्थितियां चिंताजनक बनी है, ऐसे में आगे भी बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। हालांकि, भारत में इस साल होने वाले आम चुनाव पर पूरे बाजार की चाल अब निर्भर हो गई है।

आईपीओ में इस हफ्ते लगा सकते हैं दांव
आईपीओ बाजार लगातार तेजी में है। हर हफ्ते छोटे और मुख्य प्लेटफॉर्म पर आईपीओ आ रहे हैं। इनमें जुपिटर होटल से जीपीटी हेल्थकेय तक शामिल हैं। इनका आईपीओ इसी हफ्ते खुलेगा। दो एसएमई आईपीओ हैं। इनके अलावा चार आईपीओ सूचीबद्ध भी होने वाले हैं। इन सभी आईपीओ को अच्छा खासा रिस्पांस मिला है।

About News Desk (P)

Check Also

शुरुआती झटकों के बाद बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 के पार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती झटकों के बाजवूद दमदार क्लोजिंग हुई। लगातार पांचवें ...