Breaking News

भारत की भूमिका का विस्तार

   डॉ दिलीप अग्निहोत्री

केंद्र सरकार ने गरिमा के अनुरूप उदारता दिखाई. #जी20 पर विचार विमर्श हेतु सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. सत्ता पक्ष ने दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर राष्ट्रीय हितों को महत्त्व दिया. यह संदेश दिया गया कि जी 20 की अध्यक्षता देश के लिए गौरव की बात है. विश्व स्तर पर राष्ट्रीय सहमति की अभिव्यक्ति दिखनी चाहिए. इस समय भाजपा सत्ता में है.

लेकिन यह विषय किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं है.सर्वदलीय बैठक के माध्यम से सरकार ने यही संदेश दिया है. वैसे इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाना अनिवार्य नहीं था. पिछले अनुभव भी ठीक नहीं थे. कोरोना आपदा प्रबंधन के संबंध में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भी यही देखने को मिला था.अनेक विपक्षी पार्टियों ने इसे सरकार पर हमला बोलने का अवसर मान लिया था. चीन और पाकिस्तान से तनाव सर्जिकल स्ट्राइक आदि के समय भी ये विपक्षी नेता राष्ट्रीय सहमति से अलग थे।

कई इनके बयान संशय पैदा करने वाले थे.पाकिस्तान और चीन की मीडिया में ऐसे बयान सुर्खियों में रहते थे. फिर भी जी 20 पर सरकार ने बड़प्पन दिखाया. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के कदम कदम पर दौरान नरेन्द्र मोदी हमलावर रहे. कांग्रेस अध्यक्ष ने मल्लिकार्जुन खडगे ने तो उन्हें सौ सिर वाला रावण बताया था. ममता बनर्जी भी इस अंदाज के हमलों में पीछे नहीं रही है. वस्तुतः विगत आठ वर्षों से अनेक विपक्षी नेता बेचैन है. नरेन्द्र मोदी को मिला जनादेश इन्हें कभी हजम नहीं हुआ. सर्वदलीय बैठक में कई नेता तो अपनी आठ वर्षों से चली आ रहीं भड़ास निकालने ही दूर दराज से पहुँचे थे. इनका कहना था कि जी 20 की अध्यक्षता मिलना कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है. यह तो क्रम से मिलता है. इनकी दूसरी आपत्ति यह थी कि लोगो में कमल का फूल है।

इन नेताओं को कमल के फूल से नफरत है. शायद उन्हें लगता है कि इसके कारण ही वह सत्ता से दूर हो गए हैं.स्पष्ट है कि सरकार ने तो उदारता दिखाई, लेकिन अनेक विपक्षी नेता अपनी संकीर्णता नहीं छोड़ सके. यह ठीक है कि जी 20 की अध्यक्षता क्रम से मिलती है. लेकिन नरेन्द्र मोदी के कार्य करने का अंदाज अलग है. विपक्षी नेता वहाँ तक सोच भी नहीं सकते. नरेन्द्र मोदी ने इस अध्यक्षता को भारत के लिए बड़े अवसर के रूप में स्वीकार किया है. वह अनौपचारिकता के निर्वाह तक ही सीमित नहीं रहना चाहते. वह इस बहुत महत्वपूर्ण संगठन के माध्यम से दुनिया को संदेश देना चाहते हैं. विश्व में शांति और सौहार्द का चिंतन भारत में ही किया गया. यह भारत है जिसने #वसुधैव_कुटुम्बकम का विचार दिया है. मोदी ने कहा भी था कि यह युद्ध का युग नहीं होना चाहिए. जब भारत दुनिया को यह संदेश देने की तैयारी कर रहा है तब कमल को प्रतीक रूप में स्वीकार करना ही उचित था. यह समृद्धि के साथ प्रकृति संरक्षण का भी संदेश देता है.आज दुनिया को इसकी आवश्यकता है।

नुक्कड़ नाटक और मेला लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

इसीलिए नरेन्द्र मोदी ने अध्यक्षता को एक अवसर माना है. इस दिशा में वह प्रयास कर रहे हैं. भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलना गर्व की बात है। मोदी ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता के माध्यम से हमारे समक्ष भारत, भारतीयता और भारतीय संस्कृति को विश्व स्तर पर स्थापित करने का यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। जी-20 की अध्यक्षता के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनता की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. भारत को गत एक दिसंबर से आधिकारिक रूप से जी-20 समूह की अध्यक्षता मिल गई है। भारत पूरे एक साल के लिए दुनिया के आर्थिक रूप से संपन्न देशों के समूह जी-20 की अध्यक्षता करेगा। अंतरराष्ट्रीय सहयोग की दिशा में जी-20 एक प्रमुख मंच है, जो वैश्विक जीडीपी का पच्चासी प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करता है। कारोबार का पचहत्तर प्रतिशत से ज्यादा और दुनिया की दो-तिहाई आबादी का भी यह प्रतिनिधित्व करता है।

इस दौरान भारत की यात्रा पर पहुंची जर्मनी की विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक ने कहा कि भारत दुनिया के कई देशों के लिए रोल मॉडल है। जर्मनी यूरोपीय संघ में हमारा सबसे बड़ा भागीदार है।भारत जी-20 अध्यक्षता के दौरान ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के आदर्श वाक्य के साथ जलवायु संकट से निपटने पर विशेष ध्यान दे रहा है। जलवायु परिवर्तन का मुद्दा हमारी साझी जिम्मेदारी पर प्रकाश डालता है। जी-20 अध्यक्षता के अंतर्गत देश में दो सौ से अधिक बैठकें के आयोजित की जाएंगी। अगले साल जी 20 नेताओं का शिखर सम्मेलन भी होगा. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत को एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक मोड़ पर जी 20 की अध्यक्षता मिली है। भारत कोविड के बाद खाद्य, उर्जा और समतामूलक स्वास्थ्य समाधान सहित तात्कालिक महत्व के विषयों पर जी 20 देशों के बीच एकराय बनाकर समर्थन जुटाने का प्रयास करेगा। जी20 में भारत वैश्विक साउथ की आवाज बनेगा।

भारत ही नहीं दुनिया के लिए मॉडल है उत्तर प्रदेश: मिलिंडा गेट्स

अफ्रीकी, एशियाई और लैटिन अमेरिकी देश भारत पर भरोसा करते हैं। मंच का इस्तेमाल कर विकसित और विकासशील देशों के बीच की खाई को पाटने का काम भारत करेगा। जी 20 की स्थापना 1999 में विभिन्न देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के जरिए किया गया था। 2007 में वैश्विक आर्थिक और वित्तीय संकट के मद्देनजर सरकारों को शामिल करने के साथ इसे “अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए प्रमुख मंच” के रूप में नामित किया गया। इस में अब बीस सदस्य देश शामिल हैं- भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, तुर्की, संयुक्त किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जी 20 अध्यक्षता में भारत का एजेंडा समावेशी, महत्वकांक्षी, कार्योंमुखी और निर्णायक होगा।

इन 30 दिनों में तांबे के बर्तन में रखे भोजन या पानी का प्रयोग बिगाड़ देगा आपकी सेहत

जी 20 की अध्यक्षता पूरे देश की है और यह पूरी दुनिया को भारत की ताकत दिखाने का एक अवसर है. आज भारत के प्रति वैश्विक जिज्ञासा और आकर्षण है, जो भारत की #G20 अध्यक्षता की क्षमता को और बढ़ाता है. जी20 अध्यक्षता पारंपरिक बड़े महानगरों से परे भारत के कुछ हिस्सों को प्रदर्शित करने में मदद करेगी, इस प्रकार हमारे देश के प्रत्येक हिस्से की विशिष्टता को सामने लाएगी. बड़ी संख्या में आगंतुक भारत आयेंगे. इससे पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को लाभ मिलेगा।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...