Breaking News

लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन ने किया प्रर्दशन

लखनऊ। उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ के आवाह्न पर उप्र लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएषन ने “राष्ट्रीय प्रतिरोध दिवस” में शामिल होकर प्रर्दशन किया।
एसो. के प्रांतीय महामंत्री जेपी पाण्डेय ने बताया कि बृहस्पतिवार को लंच के समय “प्रेरणा सदन” में चार सूत्रीय मांगो, पुरानी पेंशन वहाली रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति मेहगाई व अन्य भत्ते बहाल किया जाय संविदा डेलीवेजज आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को नियमित को लेकर प्रर्दषन किया, में भारी संख्या में लोनिवि, के कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रदेश प्रवक्ता सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश के समस्त जिलों में अपने-अपने प्रागंण में कर्मचारियों ने “राष्ट्रीय प्रतिरोध दिवस” कार्यक्रम में शामिल हुए तथा प्रर्दशन में मिनि एसो. के उपाध्यक्ष हेमन्त गुजर, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुधांशु शर्मा, जिलााध्यक्ष देवेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष अफीफ सिद्दीकी, मंत्री मंसूर अली, पूर्व अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, फेडरेशन मिनि के जिलाध्यक्ष आलोक राम बीर बहादुर सिंह सहित भारी संख्या में उपस्थित थे। प्रर्दशन के बाद चार सूत्रीय ज्ञापन डाक द्वारा मुख्यमंत्री को भेजा गया।

About Samar Saleel

Check Also

विश्वनाथ मंदिर में अब नहीं होगी मन्नत की हौद भराई, 580 लीटर दूध से भरा जाता था अरघा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब हौद भराई पूजा पर रोक लगा दी गई है। ...