Breaking News

नौ वर्षों में अतिपिछड़े, दलित विरोधी नीतियों के कारण घोर आर्थिक असमानता बढ़ी : बृजलाल खाबरी

• बसपा सरकार में मंत्री रहे कमलेश भारती और राजकुमार गौतम ने आजाद समाज पार्टी से नाता तोड़ कांग्रेस शामिल

• 4 बार सरकार बना चुकी बहुजन समाज पार्टी, बाबा साहब एवं कांशीराम के वैचारिक मिशन से भटक चुकी है- बृजलाल खाबरी

लखनऊ। युद्धस्तर पर सदस्यता अभियान में जुटी प्रदेश कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मंत्री समेत आजाद समाज पार्टी के एक बड़े धड़े को तोड़कर कांग्रेस में शामिल किया। आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने आजाद समाज पार्टी, के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं बसपा सरकार में राज्यमंत्री रहे कमलेश भारती एवं राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य राजकुमार गौतम सहित उनके सैकड़ों समर्थकों को कांग्रेस पाटी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे भी मौजूद रहे।

👉दिल्ली-NCR, UP के कांवड़ियों के लिए नए नियम, जान ले वरना उत्तराखंड की सीमा में नहीं मिलेगा प्रवेश

सदस्यता समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के बीते नौ वर्षों में अतिपिछडा, दलित विरोधी नीतियों के कारण घोर आर्थिक असमानता बढ़ी है। दलित पिछड़ो के वोट के दम पर सत्ता हासिल करने के बाद भी भाजपा शासन में उत्तर प्रदेश समेत समूचे देश में उनके अधिकारों का हनन बढ़ा है, मीडिया एवं सोशल मीडिया में उत्पीड़न की घटनाएं प्रतिदिन उजागर हो रही हैं।

दलितों, पिछड़ों के नाम पर प्रदेश में 4 बार सरकार बना चुकी बहुजन समाज पार्टी आज बाबा साहब एवं कांशीराम जी के वैचारिक मिशन से भटक चुकी है, और आज भाजपा, आरएसएस की नफरत विद्यटन की फासिस्टवादी सोच के साथ मिलकर देश के संविधान को कमजोर और दलितों के संवैधानिक अधिकारों को छीन रही है।

नौ वर्षों में अतिपिछड़े दलित विरोधी नीतियों के कारण घोर आर्थिक असमानता बढ़ी : बृजलाल खाबरी

श्री खाबरी ने कहा कि दलित, पिछड़ा समाज आज आशा भरी निगाहों से राहुल गांधी के नेतृत्व में आस्था व्यक्त कर रहा है। उनके नेतृत्व में चली आपसी बन्धुत्व एवं प्रेम का संदेश देने वाली ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ से आत्मीयता के साथ जुड़ चुका है। दलित, पिछड़ो, अल्पसंख्यकों के साथ ही आज देश प्रदेश का किसान, युवा, महिलाएं और छोटे व्यापारी भी भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से बुरी तरह त्रस्त हैं।

इसी वजह से पूर्ण उम्मीद व विश्वास के साथ आज प्रदेश भर के सभी जनपदों एवं ब्लाकों में विभिन्न दलों और सोच के नेतागण व उनके समर्थक कांग्रेस पार्टी में अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए शामिल हो रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भी भारी तादाद में सपा, बसपा, भाजपा, आप, एमआईएम समेत विभिन्न दलों के शामिल हो रहे नेतागणों का कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है।

👉‘मन की बात’ के अंतर्गत पीएम मोदी ने देशवासियों को किया संबोधित, योग दिवस को लेकर कही ये बात

उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने बताया कि सदस्यता ग्रहण करने वालों में पूर्व पार्षद संजय हिरवानी, अजय रावत, पंकज वर्मा, सुरेन्द्र विटनी, विद्यासागर गौतम पूर्व जिपं. सदस्य, संजय गौतम प्रधान, ओपी वर्मा पूर्व प्रत्याशी दरियाबाद विधानसभा, सरताज आलम- सुल्तानपुर, विशाल गौतम- उन्नाव, रिंकू पाल- लखनऊ, सत्य कुमार वर्मा- रायबरेली, अमित वाल्मीकि, डॉ राजेन्द्र कुमार मौर्य, नरेन्द्र देव श्रीवास्तव, विपिन यादव, योगेन्द्र यादव एडवोकेट, अरविन्द पाल, गोपी वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, अशरफ उल्ला खान तथा जनपद शाहजहांपुर से बिन्देशवरी राज सदस्य पीसीसी के द्वारा सरिता, रेनू, सीमा देवी, सत्या महिला एकता कल्याण समिति की अध्यक्ष सुश्री रीतु सिंह ने भी कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर पूर्व विधायक इन्दल रावत, प्रदेश महासचिव सुबोध श्रीवास्तव, राजेश सिंह काली, अमित श्रीवास्तव त्यागी, प्रदीप सिंह अभिषेक राज, पूर्व प्रदेश सचिव रेहान अहमद खान, संगीता जायसवाल, अनुराग दीक्षित मुन्ना, राजेश जायसवाल, सहित प्रमुख कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

सरकार ने बदला नियम, सामूहिक विवाह योजना में वर-वधू की लगेगी बायोमेट्रिक अटेंडेंस; डीएम की मौजूदगी जरूरी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की ...