Breaking News

निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेंद्र बने राही ब्लॉक प्रमुख

राही/रायबरेली। शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से ब्लाक प्रमुख पद का चुनाव संपन्न हुआ। विधायका समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेंद्र बहादुर यादव उर्फ राजू ने 82 मत पाकर भारी मतो से जीत दर्ज कराई। सपा प्रत्याशी सरोज यादव को नौ मत प्राप्त हुए।

भाजपा प्रत्याशी प्रदीप मौर्य को एक मत से ही संतोष करना पड़ा। जब की आठ मत अन बैलेट रहे। बिमारी के चलते भाजपा प्रत्याशी का मत नही पड सका।वहीं ब्लॉक कार्यालय परिसर के आस-पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। शांति व्यवस्था को लेकर शहर कोतवाल अतुल सिंह पुलिस टीम के साथ मुसतैदी से डटे रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

हत्या को हादसा दिखाने की साजिश… SDM के पैरों में गिरी तिलक की पत्नी

मथुरा: के फरह थाना क्षेत्र के पीलुआ सादिकपुर के नगला बंजारा में रविवार की रात ...