फेसबुक ने शु्क्रवार को बताया कि वह लंदन कार्यालय और सिंगापुर कार्यालय के कुछ हिस्सों को गहन सफाई के लिए बंद कर रहा है। यह कदम सिंगापुर में एक कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उठाया गया है। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि सिंगापुर स्थित मरीना वन ऑफिस में शुक्रवार को एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
ई-मेल के जरिये जारी बयान में उन्होंने कहा, ‘‘हमने गहन सफाई के लिए तत्काल प्रभावित हिस्से को बंद कर दिया है और कर्मचारियों को 13 मार्च तक घर से काम करने की सलाह दी गई है।’’ प्रवक्ता के मुताबिक संक्रमित कर्मी 24 से 26 फरवरी के बीच लंदन कार्यालय गया था। इसलिए सोमवार तक लंदन कार्यालय को भी गहन सफाई के लिए बंद किया गया है और तब तक कर्मचारी घर से ही काम करेंगे।
फेसबुक पहले ही अगले आदेश तक अपने शंघाई कार्यालय को बंद कर चुका है। इटली और दक्षिण कोरिया के कर्मियों को घर से काम करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा सैन फ्रांसिस्को खाड़ी इलाके के कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को भी शुक्रवार से घर से काम करने की सिफारिश की गई।
चीन में कोरोना वायरस की वजह से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार की ओर से जारी ताजा जानकारी के मुताबिक वायरस के कारण 30 और लोगों की जान जा चुकी है। वहीं अब मौत का आंकड़ा 3,042 पर पहुंच गया है। वहीं इस वायरस का कहर अब दुनियाभर में देखा जा रहा है। इस वारस के कारण कई लोग प्रभावित हुए हैं।
कोरोना वायरस के कहर का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस का असर भारत में देखने को मिल रहा है। एक ताजा आंकड़ो के मुताबिक इस वायरस से 33 लोग प्रभावित हुए है। वहीं पंजाब में भी कोरोना वायरस में कोरोना वायरस का मामला सामने आया है। दरअसल पंजाब में दोनों संदिग्ध इटली से वापस लौटे थे और अमृतसर हवाई अड्डे पर जांच में पॉजिटिव पाए गए है।