Breaking News

इस्लाम को लेकर हमेशा गलत नजरिया रखने वाले इस मशहूर फुटबॉलर ने इस वजह से कबूला इस्लाम धर्म

मिस्र के फुटबॉलर मुहम्मद सलाह से प्रेरित होकर बेन बर्ड नाम के एक मशहूरफुटबॉलर ने इस्लाम कबूल कर लिया है। बता दें की बेन ब्रिटेन के नागरिक है और हमेशा इस्लाम को लेकर उनका नजरिया गलत रहा।

द गार्जियन के अनुसार, बेन ने ‘सही रास्ते पर उनका मार्गदर्शन करने’ के लिए मुहम्मद सलाह से मिल कर उनका शुक्रिया अदा करने की खवाहिश जाहिर की है। बता दें की इस्लामी संस्कृति के बारे में बेन के विचार भ्रामक थे, और मुस्लिमों से नफरत करते थे । इस्लाम के बारे में उनमें गलत धारणाएं भी बन गई थी।

बर्ड ने कहा कि ‘जब वह पहली बार कॉलेज में एक मुस्लिम से मिले थे, उन्होंने सोचा था कि मुसलमान बुरे होते हैं इनसे दूर रहना ही बेहतर है। हालाँकि, बाद में उन्होंने पाया कि वे सबसे नेक और सच्चे लोग हैं ‘ उन्होंने कहा की मोहम्मद सलाह जिस तरह से लोगों से बात करते हैं और लोगों उनसे बात करते हैं, मैं बहुत प्रभावित हुआ हूँ।

वहीँ बर्ड ने कहा की मैं अपने रोल मॉडल मुहम्मद सालाह के बारे में रिसर्च भी कर रहा हूँ । अपने रिसर्च के दौरान मुझे पता चला कि सलाहा ने आधी रात को एक आतंकवादी हमले के बाद वहां सुविधाओं को बहाल करने में मदद करने के लिए नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट (NCI) को 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर का दान दिया था।

About News Room lko

Check Also

आईओए का बड़ा फैसला, ओलंपिक जाने वाले पहलवानों को देगा सहयोग, विनेश की मांग भी स्वीकारी

ओलंपिक जाने वाले देश के छह पहलवानों को सहायता देने पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ...