विश्व कप 2019 के बाद से संसार भर की टीमों में परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। यह वह दौर है जब कई टीमों के कोच बदल रहे हैं। कुछ टीमों के कैप्टन भी बदले गए हैं तो कुछ खिलाड़ी रिटायर भी हुए हैं। टीम इंडिया में कोच रवि शास्त्री व बैटिंग व बॉलिंग कोच का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है। वहीं दुनिया कप में मिला जुला प्रदर्शन करने के बाद बांग्लादेश की टीम में भी यही हाल है। अब टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट व न्यूजीलैंड के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) कोचिंग करते दिखाई देंगे।बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने लैंगवेल्ट और विटोरी को क्रमश : तेज गेंदबाजी व स्पिन गेंदबाजी का कोच नियुक्त किया है। लैंगवेल्ट दो वर्ष के लिए कोच चुना गया है जबकि विटोरी अगले वर्ष होने वाले टी-20 दुनिया कप तक टीम को कोच रहेंगे। कोच कॉर्टनी वाल्श का अनुबंधित समय दुनिया कप के खत्म होने पर समाप्त हो गया है। अब उनकी स्थानलैंगवेल्ट लेंगे, लैंगवेल्ट इससे पहले दक्षिण अफ्रीका व अफगानिस्तान के कोच रह चुके हैं। 44 वर्ष के लैगवेल्ट बांग्लादेश के फुट टाइम कोच रहेंगे।
विटोरी अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी-20 दुनिया कप तक बांग्लादेश टीम से जुड़े रहेंगे। इस वर्ष हिंदुस्तान दौरे के दौरान बांग्लादेश टीम के साथ रहेंगे। 2015 में रिटायरन होने वाले विटोरी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को कोचिंग दे चुके हैं। इसके अतिरिक्त वे ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग की ब्रिसबेन हीट टीम को कोच भी रह चुके हैं। विटोरी का बोलना है कि बांग्लादेश देश तेजी से उभरती हुई टीम है, उसमें प्रतिभा व क्षमता दोनों ही उपस्थित हैं। उन्होंने बोला कि उन्हें शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिजाज, ताजुल इस्लाम वदूसरे युवा खिलाड़ियों के साथ करने में खुशी होगी।
बांग्लादेश की टीम ने इस दुनिया कप में 9 में से तीन मैच जीत कर अंक तालिका में आठवें जगह पर थी। जबकि आखिरी दो मैचों से पहले उसके बाद सेमीफाइनल में जाने का मौका भी था। लेकिन टीम आखिरी दो मैच पराजय गई व सेमीफाइनल में स्थान न बना सकी। इस टूर्नामेंट में शाकिब अल हसन ने 500 से ज्यादा रन व 10 विकेट लेकर नया कीर्तीमान बनाया। वे ऐसा सभी दुनिया कप में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी थे।
इनपटु आईएएनएस