Breaking News

जलजमाव व कूड़े की ढेर से सताने लगा संक्रमण का भय

चौरी चौरा /गोरखपुर। आदर्श नगरपंचायत मुन्डेरा के बाजार वार्ड नंबर  के वाशिदों के लिए गंदगी व जलजमाव की समस्या काफी गंभीर हो गई है। सड़क पर हुए जलजमाव व किनारे पर जमा कूड़े से लोग परेशान हैं।

चौरी चौरा नगर पंचायत मुंडेरा बाजार मे रोजाना कूड़ा उठाव तथा सड़कों की साफ-सफाई का कार्य तो हो रहा है। लेकिन सबसे गंभीर समस्या नगर पंचायत के लोगों को जलजमाव के चलते झेलनी पड़ रही है। लेकिन उसे दूर करने के लिए प्रयास होते नहीं दिख रहा है।

बारिश के इस मौसम में नगर पंचायत के कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति देखी जा सकती है। वार्ड संख्या 3 मे धोबीघाट व बाजार की तरफ गुजरने वाली सड़क पर कूड़े का ढ़ेर व जल जमाव होने के चलते लोगों को आने जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पवन जायसवाल ने बताया कि कई बार ध्यान दिलाने के बाद भी जल जमाव की समस्या को दूर नहीं किया जा सका है।

इससे पैदल के साथ-साथ वाहनों से गुजरने में भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ,शेरू, सोनु, छोटे,जत्तन, जीतू, साहिल, आदि लोगाे ने सड़क से जलजमाव की समस्या को शीघ्र दूर करने की मांग की है।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...