Breaking News

ओले गिरने के साथ बारिश की चेतावनी, बढ़ी किसानों की चिंता; जानें अपने जिले के मौसम का हाल

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के जिलों में शनिवार को बारिश होने से मौसम में नरमी आई है। रविवार की सुबह भी कई जिलों में ओला गिरने के साथ हल्की बारिश की चेतावनी है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही आसमान साफ रहने के साथ गर्मी बढ़ने के आसार जताए जा रहे है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का मौसम साफ रहेगा। अधिकांश हिस्सों में बादल छंट जाएंगे और धूप खिलने की संभावना है। तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है, लेकिन मौसम सामान्य रहेगा।

पिछले दो दिन की बारिश और ओलावृष्टि से 13 जिले प्रभावित हैं। बारिश और ओलावृष्टि को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को तत्काल राहत कार्यों के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित लोगों की मदद करने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार सुबह मथुरा में तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि के बीच टिन और छप्पर उड़ गए। मथुरा की मांट तहसील के नौहझील, बाजना और सुरीर में किसानों ने बताया कि करीब 10 मिनट तक नौहझील क्षेत्र में ओले पड़े। इनका वजन 200 ग्राम तक रहा। साथ ही एक घंटे तक तेज बारिश हुई।

रुहेलखंड से लेकर तराई के जिलों तक में शुक्रवार रात से शनिवार तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। लखीमपुर खीरी में शुक्रवार को रातभर रुक-रुककर बारिश हुई। कई गांवों में शनिवार सुबह बारिश के साथ जमकर ओले गिरे। शाहजहांपुर के जलालाबाद, उसावां में सुबह ओले गिरे। बरेली में भी पानी बरसा है।

About News Desk (P)

Check Also

Lucknow University: Legal Aid Center एवं Swapna Foundation की टीम का Nirala Nagar slum Area का Survey एवं Educational Material का वितरण

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के विधि संकाय (Law Faculty) में स्थापित प्रतिष्ठित संस्था विधिक ...