देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अभी भी जारी है. हालांकि पिछले दिनों से अब नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. अब रोजाना नए संक्रमितों की संख्या एक लाख के नीचे पहुंच गई है.
महीने भर पहले 12 मई को कोरोना के 18 हजार से ज्यादा मरीज इंदौर में इलाज करवा रहे थे, लेकिन अब इनकी संख्या बहुत कम हो गई है। 101 दिन बाद ऐसा मौका आया है जब शहर में कोरोना के इलाजरत मरीजों की संख्या एक हजार से कम है।
मरीजों की संख्या कम होने के साथ-साथ संक्रमण दर भी लगातार गिर रही है। उम्मीद की जा रही है कि सोमवार से शहर अनलाक हो जाएगा और शहरवासियों को ज्यादा राहत मिलने लगेगी।लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी काफी ज्यादा है. एक्टिव केस 10 लाख से ज्यादा है.
गुरुवार को कोरोना वायरस के 660 नए मामले आए, जो इस साल 23 फरवरी के बाद सबसे कम है, जबकि संक्रमण से 22 मौतें हुई हैं. इसके साथ, शहर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,14,450 हो गए और मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,122 हो गई. बुधवार को, मुंबई में 788 मामले आए थे और 27 मौतें हुई थीं.