लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर (Bharat Ratna Dr Bhimrao Ambedkar) के 134 वें जन्म दिवस (134th Birth Anniversary) के अवसर पर 15 अप्रैल को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया I इस कार्यक्रम में बाबासाहेब के महान कार्यों का उल्लेख करते हुए उनके प्रति श्रृद्धा सुमन अर्पित कर उनका स्मरण किया गया I इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा (DRM SM Sharma) ने बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण (Garlanded Picture of Babasaheb) किया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने डॉ भीमराव अम्बेडकर के महान कार्यों का उल्लेख करते हुए अवगत कराया कि समृद्ध एवं सशक्त भारत के आधार स्तम्भ एवं भारतीय संविधान के रचनाकार बाबासाहेब के अनुकरणीय कृत्य, अद्भुत विवेक एवं अपूर्व ज्ञान प्रत्येक भारतवासी के लिए प्रेरणाश्रोत हैं I उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के सिद्धांतों तथा पदचिन्हों पर चलते हुए ही हम अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं एवं राष्ट्र का बहुमुखी विकास और प्रगति संभव है I
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक नीलिमा सिंह एवं सचिन वर्मा सहित समस्त विभागों के शाखाध्यक्ष, यूनियनों एवं मान्यता प्राप्त एसोसिएशनों के पदाधिकारियों सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।