रागेंद्र स्वरूप ऑडिटोरियम में फिक्की फ्लो के तत्वावधान में स्वयं शक्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वयं सहायता समूह व्यवसायिक विचारों और उत्पादों को शार्क टैंक शैली में पेश कर सकें, इसी उद्देश्य के साथ प्रतियोगिता आयोजित की गई।
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट करतीं संस्था की सदस्य
स्वयं सहायता समूहों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित स्वयं शक्ति प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह व सीडीओ दीक्षा जैन ने किया । प्रतिभागियों ने अपने नवोन्मेषी व्यवसायिक विचारों और उत्पादों को ज्यूरी के सामने रखे। फिक्की फ्लो के पदाधिकारियों ने बताया कि शीर्ष 10 स्वयं सहायता समूहों को एक साल की मेंटरशिप व ब्रांडिंग सपोर्ट किया जाएगा।
प्रतियोगिता में चुने गए शीर्ष 3 समूहों को निवेश सहायता भी दी जाएगी। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं महिलाओं में आत्मविश्वास, नवाचार और स्वावलंबन की भावना को सशक्त करती हैं। इस मंच के माध्यम से महिलाओं को स्वनिर्भरता की दिशा में सार्थक प्रोत्साहन मिला है।