Breaking News

LoC में तीन साल में कितने सैनिकों की गई जान; मनरेगा में हर साल बनते हैं कितने कार्ड? जानें सरकार के जवाब

नई दिल्ली। कांग्रेस के सांसद राहुल कासवान ने लोकसभा में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को लेकर कुछ सवाल पूछे। इस पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जवाब दिया। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान भारत-पाक सीमा पर आतंकवादी हमलों में पांच भारतीय सैनिक शहीद हुए।

स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने दी जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम की जानकारी, कहा- यह जरूरत पर आधारित योजना

LoC में तीन साल में कितने सैनिकों की गई जान; मनरेगा में हर साल बनते हैं कितने कार्ड? जानें सरकार के जवाब

केंद्र ने दिया ये जवाब

इस पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पिछले तीन सालों यानी 2021 से 2023 के दौरान भारत-पाकिस्तान सीमा पर आतंकवादी हमलों में भारतीय सैनिकों के हताहत होने की संख्या पांच है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने भारत-पाक सीमा सहित आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है और सरकार का दृष्टिकोण आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करना है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने कई उपाय किए हैं, जिसके परिणामस्वरूप सीमा पर आतंकवादी गतिविधियों को नियंत्रित करने में मदद मिली है।

Please watch this video also 

‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को दी मंजूरी’

उन्होंने आगे कहा, ‘केंद्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के 19 जिलों में उत्तरी सीमा से सटे 46 ब्लॉकों में चुनिंदा गांवों के व्यापक विकास के लिए 15 फरवरी, 2023 को केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम (वीवीपी) को मंजूरी दी है। इस कार्यक्रम के तहत कवर किए गए कुल गांव 692 हैं।’

About News Desk (P)

Check Also

विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट वाली खबर पर केआरके ने ली चुटकी, कहा- ‘बेशक वो…’

विक्रांत मैसी यूं तो इन दिनों अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर चर्चा में ...