साल 2008 में बॉक्स ऑफिस से लेकर दर्शकों के दिलों पर छा जाने वाली फिल्म ‘दोस्ताना’ की सीक्वल ‘दोस्ताना 2 (Dostana 2)’ की शूटिंग की तैयारी प्रारम्भ हो गई है. फिल्म के सेट से या तैयारी के दौरान की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है जहां जान्हवी कपूर, लक्ष्य व कार्तिक आर्यन मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म से जुड़ी पहले समाचार आई थी कि थी कि फिल्म की शूटिंग नवंबर के पहले सप्ताह में प्रारम्भ की जाएगी. इतना ही नहीं बोला गया था कि फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल उत्तर हिंदुस्तान से लेकर चंडीगढ़, पटियाला में पहला शेड्यूल शूट होगा. ये शेड्यूल तकरीबन 22 दिनों तक चलेगा. इसके बाद फिल्म से जुड़ी टीम विदेश में शूटिंग के लिए रवाना होगी.
आपको बता दें कि ‘दोस्ताना 2’ में जान्हवी व कार्तिक भाई – बहन बने हैं. वहीं लक्ष्य व कार्तिक फिल्म में रोमांस करते नज़र आएंगे. ये तीनों एक्टर अहम भूमिका में दिखाई देंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीवी एक्टर लक्ष्य लालवानी इस फिल्म से वह अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. समाचार तो ये भी है कि जाह्नवी- कार्तिक व लक्ष्य लालवानी इस फिल्म में बिल्कुल अलग अवतार में दिखाई देंगे. हाल ही में जाह्नवी कपूर ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा- ‘मैं इस समय दोस्ताना 2 को लेकर बेहद उत्साहित हूं. इस फिल्म की कहानी बहुत अलग व मजेदार है. मुझे लगता है दर्शकों को भी पसंद आएगी.
आपको बता दें कि ‘दोस्ताना’ के सीक्वल का निर्देशन कॉलिन डी कुन्हा (Collin D’Cunha) करेंगे. जो राजकुमार हिरानी के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं. कॉलिन इससे पहले ‘भाग मिल्खा भाग’ में राकेश ओमप्रकाश मेहरा, ‘तलाश’ में रीमा कागती व ‘संजू’ व ‘पीके’ में राजकुमार हिरानी को असिस्ट करते हुए नजर आ चुके है. अब धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ अपना डायरेक्शन डेब्यू करने जा रहे हैं.