Breaking News

शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, सेंसेक्‍स 130 अंकों से गिरा

शेयर बाजार ने आज अच्छी शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 266 अंक की तेजी के साथ खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 70.6 अंक की तेजी के साथ 15,869.70 अंक पर खुला।सेंसेक्‍स सुबह 130 अंकों की गिरावट के साथ 52,897 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई.

जबकि निफ्टी ने 24 अंकों के नुकसान के साथ 15,775 पर खुलकर कारोबार शुरू किया. बाजार में गिरावट देखने के बाद भी निवेशकों का उत्‍साह कम नहीं हुआ और खरीदारी जारी रखी. इसका नतीजा ये हुआ कि सुबह 9.27 बजे ही सेंसेक्‍स 195 अंकों की बढ़त बनाकर 53,219 पर ट्रेडिंग करने लगा 2-3 हफ्ते के लिए खरीदें Ambuja Cements और Maruti Suzuki, होगी जोरदार कमाई, जानिये कैसे The Streets के कुणाल रांभिया का कमाईवाला शेयर.

BUY Nippon Life India कुणाल ने इस स्टॉक में 272 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 265 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 300 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। निफ्टी 51 अंक चढ़कर 15,850 पर पहुंच गया.आज के कारोबार को अगर सेक्‍टरवार देखें तो निफ्टी मेटल, पीएसबी, तेल एवं गैस सेक्‍टर के स्‍टॉक्‍स में ज्‍यादा तेजी दिख रही है. दूसरी ओर, रियल्‍टी, एफएमसीजी और ऑटो सेक्‍टर के स्‍टॉक्‍स आज दबाव में ट्रेडिंग कर रहे हैं.

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...