नई दिल्ली। Lok Sabha में आज बिना किसी बहस के 2018-19 के लिए वित्त विधेयक पास हुआ। जिसके विरोध में विपक्ष ने आवाज उठाई। इसके साथ विपक्षी दलों ने इस बिल के लिए मतदान नहीं किया। लेकिन विधेयक को प्रक्रिया के तहत ही पास किया गया।
- इससे पहले साल 2013-14 और 2003-04 में बिना किसी बहस के वित्त विधेयक कर दिया गया था।
- संसदीय भाषा में इसे ‘गिलोटिन के जरिए’ विधेयक को पारित किया जाना कहते हैं।
- जिसमें कोई बिल बिना किसी बहस के पास किया जाता है।
Lok Sabha में हंगामें के कारण बैठक स्थगित
लोकसभा में वित्त और विनियोग विधेयक पारित होने के बाद बैठक 12:40 बजे दोपहर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। इस बिल के पास होने के बाद विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों के लिए ध्वनिमत से मंजूरी दी गई।
- पिछले दिन मंगलवार को सदन में यह बिल वोटिंग के लिए लाया गया था।
- जिस पर विपक्ष ने विरोध जताया था।