औरैया। शहर में बीती रात्रि बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग लगने से एक व्यापारी की बड़ी मात्रा में लकड़ी समेत एक खोखा जल कर राख हो जाने से करीब 13 लाख रुपए का नुकसान हो गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीती रात्रि करीब 11 बजे शहर के मोहल्ला ओमनगर में जमालशाह गेट के सामने बिजली के शॉर्ट सर्किट से पप्पू के खोखे में लगी आग ने देखते-देखते पड़ोसी अल्ताफ की फर्नीचर लकड़ी को दुकान को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दुकान में रखी करीब 11 लाख रूपए कीमत की फर्नीचर की लकड़ी व खोखे में रखे डीफ्रीजर व फ्रिज समेत दो लाख रुपए का सभी सामान जलकर राख हो गया।
राहगीरों द्वारा आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व गेल दमकल की गाड़ियों ने तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जिससे पूरा लकड़ी मार्केट जलने से बच गया। पीड़ितों ने बताया कि आग से सब कुछ जल कर राख हो गया है।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर