फ़िरोज़ाबाद। जनपद की शिकोहबाद थाना पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश हरिकांत उर्फ रिंकू को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। बदमाश एक माह पहले हुयी हत्या के मामले में फरार चल रहा था।
क्या है पूरा मामला :शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के शोभनपुर गांव में करीब एक माह पहले कार सवार कुछ बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस फायरिंग में अवनीश नामक एक युवक की गोली लगने से मौत हो गयी थी। बताया यह जा रहा है कि कार सवार बदमाश अपना निशाना तो किसी और को बनाना चाह रहे थे। लेकिन फायरिंग के दौरान अवनीश को गोली लग गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी। इसी मामले में नौकटा एटा रोड निवासी रिंकू का नाम सामने आया था। लेकिन उसकी गिरफ्तारी नही हो पा रही थी। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए दवाब बनाते हुए रिंकू पर 15 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
आज पुलिस को जानकारी मिली कि शोभनपुर हत्या कांड के आरोपी रिंकू मुस्तफाबाद रोड पर कहीं जाने की फिराक में है। इस सूचना के बाद पुलिस ने रिंकू को एक मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। पुलिस ने रिंकू के कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया है।
रिपोर्ट-अरविंद शर्मा