Breaking News

Kailash Mansarover : यात्रियों का पहला जत्था रवाना

कैलाश मानसरोवर Kailash Mansarover की तीर्थ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का पहला जत्था सिक्किम के नाथुला दर्रा के रास्ते गंगटोक से रवाना कर दिया गया है। पहले जत्थे में 33 यात्रियों को शामिल किया गया है। सिक्किम के अतिरिक्त मुख्य सचिव एससी गुप्ता ने यात्रियों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये भी पढ़ें – Race 3 : दर्शकों की भीड़, जानें 2 दिनों में कितना कमाई

Kailash Mansarover : 20 जून को नाथुला दर्रा पहुंचेंगे यात्री

रास्ते में 15 माइल और शेरथांग में आयोजित अनुकूलन शिविरों में यह दल 2-2 दिन रुकेगा। सभी यात्री 20 जून को नाथुला दर्रा पहुंचेंगे। यहां दल के सभी सदस्यों को मेडिकल परीक्षण होगा जिसके बाद तीर्थयात्री चीन की सीमा में दाखिल होकर मानसरोवर के लिए रवाना होंगे।

यात्रा में पहली बार दो लाइजन (संपर्क) अफसरों को शामिल किया गया है। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन सचिव सीपी ढकाल, आइटीबीपी के डीआइजी केडी द्विवेदी और सिक्किम माउंटेनइयरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंजांग ग्यात्सो ने दल के सदस्यों को यात्रा के नियम से अवगत कराया।

ये भी पढ़ें – Atal Bihari Vajpayee : एक सप्ताह से एम्स में, कल इन लोगों की मुलाकात

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 18 नवंबर 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने कामों में ...