Breaking News

उत्तर प्रदेश के सभी नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को सीएम योगी ने लिखा पत्र, कोरोना की तीसरी लहर पर कहा ये…

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी सजग हैं। सीएम योगी ने एक बार फिर प्रदेश के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से सहयोग की अपील की है। सीएम योगी ने सभी प्रधानों को पत्र लिखकर कोरोना की तीसरी लहर से अभी से अलर्ट रहने और टीकाकरण में सहयोग की अपील की है। सीएम योगी ने ये पत्र 20 जून को लिखा है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को गत 20 जून को लिखे पत्र में उनसे कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान में तेजी लाने और निगरानी समितियों के जरिए संक्रमण पर अंकुश लगाने में मदद की अपील की है.

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री का यह पत्र प्रदेश के सभी ग्राम प्रधानों को व्यक्तिगत रुप से भेजा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री के निर्देशन में कोविड-19 जांच और उपचार की व्यवस्थाओं को बढ़ाकर महामारी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है.

About News Room lko

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...