Breaking News

उपेन्द्र की ‘यूआई द मूवी’ का पहला गाना हुआ रिलीज़

निर्देशक उपेंद्र की फिल्म यूआई काफी समय से चर्चा विषय बनी हुई है। फिल्म का फर्स्ट लुक कुछ समय पहले ही सामने आया था जिसे देख फेन्स काफी, अब टीज़र के बाद, उपेंद्र ने फिल्म का पहला गाना रिलीज़ किया गया जो निश्चितरूप से आपकी प्लेलिस्ट का हिस्सा बन सकता है।

उपेन्द्र की 'यूआई द मूवी' का पहला गाना हुआ रिलीज़

फिल्म यूआई द मूवी का ग्रूवी गाना मुंबई में यूट्यूब पर दिखाया गया। यह पीरियड एक्शन फिल्म 100 करोड़ के बजट पर बन रही है, और भारतीय सिनेमा में मनोरंजन को बदलने का वादा करती है।

फिल्म में उपेन्द्र (मुख्य अभिनेता), रेशमा नानैया (मुख्य अभिनेत्री), निधि सुब्बैया, मुरली शर्मा, पी रविशंकर, साधु कोकिला और कॉकरोच सुधि प्रमुख भूमिकाओं में हैं, और संगीत अजनीश लोकनाथ (कंथारा फेम), आर्ट डायरेक्शन शिव कुमार (केजीएफ 1 और 2 फेम) ने किया है। सिनेमैटोग्राफी एचसी वेणुगोपाल (ए एंड एच2ओ फेम) द्वारा, वीएफएक्स का सुपरविशन निर्मल कुमार (विक्रांत रोना फेम) ने किया है।

About Samar Saleel

Check Also

पूर्व एसपीजी सिक्योरिटी ऑफिसर समेत कई लोग रालोद में शामिल

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे (Anil Dubey) ने सोमवार ...