Breaking News

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में भूस्खलन ने मचाई भारी तबाही, चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में दर्दनाक हादसा पेश आया है। भूस्खलन में 4 मासूम बच्चों सहित एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.हादसे में चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 परिवार का मकान उस समय भूस्खलन की चपेट में आ गया, जब सदस्य गहरी नींद में सो रहा था। लिहाजा किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी। सुबह एक स्थानीय व्यक्ति जब वहां से गुजर रहा था तो उसे चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।
इसके बाद उसने गांव के अन्य लोगों को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। जिला प्रशासन व पुलिस बल मौके पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य में जुट गए।  ग्रामीणों की मदद से मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने के प्रयास किया गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी।

About News Room lko

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...