Breaking News

उपजा में हर्षोल्लास के साथ हुआ ध्वजारोहण

लखनऊ। राष्ट्र पर्व , स्वतंत्रता दिवस उपजा कार्यालय 28 बी दारुलशफा, लखनऊ में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सुबह 9:55 मिनट पर उपजा लखनऊ इकाई के अध्यक्ष भारत सिंह ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान, भारत माता के जयकारों के साथ वंदे मातरम के नारो से दारुलशफा गुंजायमान हो उठा। कार्यालय में मौजूद लोगों ने एक दूसरे को राष्ट्र पर्व की बधाई दी। ध्वजारोहण के बाद मा. अध्यक्ष भारत सिंह ने अपने संबोधन में 70वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हम आजादी की 70वीं वर्षर्गाँठ मना रहे हैं। आज हमें इस बात का गर्व है कि उपजा कार्यालय में भी ध्वजारोहण की शुरुआत हुई है।कहा कि ये नीव पड़ चुकी है, इस बात का विश्वास है कि अगले वर्ष हम बड़ी संख्या में एक साथ मिलकर ध्वजारोहण करेंगे।अध्यक्ष ने कहा कि उपजा, लखनऊ की टीम ऊर्जावान है, इसे इसी तरह अक्षुण्य बनाए रखना होगा जिससे हम अपने राष्ट्रवादी विचारों के जरिये नए भारत का निर्माण करें। उपाध्यक्ष अनुपम चैहान ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमें आजाद हुए 70 साल जरूर हो गए हैं लेकिन सही मायने में ये आजादी तभी फलीभूत होगी जबकि देश का हर नागरिक राष्ट्रवादी पथ पर चले। कार्यक्रम में मौजूद उपजा, लखनऊ के महामंत्री आशीष मौर्य ने कहा कि राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना से ही हम नव भारत का निर्माण कर सकेंगे। कहा कि हमें अंग्रेजों की गुलामी से आजादी जरूर मिल गयी लेकिन अभी हम सभी को गंदगी से लड़ना है। स्वच्छ वातावरण के साथ ही स्वच्छ तन और मन होने पर ही स्वच्छ भारत का उद्भव होगा, जिसके जरिये ही एक नए भारत का सृजन होगा। महामंत्री ने उपजा में प्रथम बार आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम की सफलता पर मा. अध्यक्ष श्री भारत सिंह का आभार व्यक्त किया एवं संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के बाद मिठाई वितरण कर स्वतंत्रता दिवस एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी।कार्यक्रम में आशीष सुदर्शन, अनूप मिश्र, आरबी सिंह, अजय वर्मा, अखिलेश पांडेय, पल्लव शर्मा, अजय शर्मा, सत्या शर्मा, अरुण कुमार, धनन्जय सिंह, मिर्जा इशरत बेग,अमित सिंह, अभिषेक त्रिपाठी,रोनाल्ड डिशूजा, रामेंद्र पांडे, कार्यालय सहायक इंद्रजीत सरोज समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी,सदस्य एवं पत्रकार मौजूद रहे।

 

 

About Samar Saleel

Check Also

CJA का 5वाँ स्थापना दिवस 17 मई को परिचय पत्र का भी होगा वितरण

फतेहपुर। साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (CJA) का 5वाँ स्थापना दिवस (5th Foundation Day) 17 मई (आज) ...