Breaking News

होंठों को सॉफ्ट और नैचुरली पिंक बनाने के लिए अपनाएं ये आसान सा उपाय

चुकंदर एक बहुत ही हेल्दी सुपरफूड है जोकि मैंग्नीज, पौटेशियम, फाइबर, फोलेट, आयरन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और विटामिन सी जैसे गुणों से भरपूर होता है इसलिए ये आपकी सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी बेहतरीन होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चुकंदर आपकी स्किन को ढेरों लाभ प्रदान करते हैं?

अगर नहीं तो आज हम आपके लिए बीटरूट लिप स्क्रब लेकर आए हैं. बीटरूट लिप स्क्रब के उपयोग से आपके होंठों का कालापन दूर होता है. वहीं इससे आपको नेचुरली पिंक और सॉफ्ट लिप्स भी प्राप्त होते हैं.

बीटरूट लिप स्क्रब कैसे करें? 

बीटरूट लिप स्क्रब बनाने के लिए आप चीनी को मिक्सी में डालकर पीस लें. इसके बाद आप पीसी हुई चीनी में लगभग 1 चम्मच कोकोनट ऑयल डालें.  फिर आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर घोल बना लें.  इसके बाद आप इस घोल को चुकंदर की स्लाइस पर अच्छी तरह से लगा लें. फिर आप इसको अपने होंठों पर अच्छी तरह से मल लें. इसके बाद आप इसको करीब 10 मिनट तक अपने होंठों पर लगाकर छोड़ दें. फिर आप एक कॉटन की सहायता से लिप्स को अच्छी तरह से क्लीन कर लें. अच्छे रिजल्ट के लिए आप इसको हफ्ते में 2 से 3 बार ट्राई कर सकते हैं.

बीटरूट लिप स्क्रब बनाने की आवश्यक सामग्री- 

चुकंदर
1 चम्मच नारियल का तेल
चीनी पिसी हुई

.

About News Room lko

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...