Breaking News

काशी में पहली बार श्रीअन्न से सजा श्याम प्रभु का दरबार, रुद्राभिषेक से हुआ झूलनोत्सव का शुभारंभ

वाराणसी:  सावन महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में दो दिवसीय 53वां श्याम झूलनोत्सव का शुभांरभ हुआ। झूलनोत्सव का शुभारंभ प्रातःकाल नर्वदेश्वर महादेव के रुद्राभिषेक से हुआ। इसके बाद श्याम मंडल के अध्यक्ष दीपक बजाज और उमा बजाज ने श्याम प्रभु को महादेव की गोद में झूले पर विराजमान कराया गया।

खाटू श्याम के दरबार को श्रीअन्न से सजाया गया। शाम छह बजे संस्था के अध्यक्ष दीपक बजाज, समाजसेवी रमेश कुमार चौधरी और राजेश तुलस्यान ने अखंड ज्योति जलाकर श्याम प्रभु को छप्पन भोग लगाया। झांकी दर्शन भक्त निहाल हो गए।

काशी में पहली बार श्याम झूलनोत्सव में कोलकाता, मुंबई व दिल्ली के कारीगरों ने बावा दरवार को जौ, बाजरा, रागी, राजमा, मोठ आदि मोटे अनाजों और देसी-विदेशी फूलों से सजाया। दो दिवसीय महोत्सव के पहले दिन देश भर से आई 30 से अधिक श्याम मंडलियों भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर उमाशंकर अग्रवाल, अजय खेमका, सुरेश तुलस्यान, वैजनाथ भालोटिया, पंकज तोदी मौजूद रहे।

आज निकलेगी निशान शोभायात्राः मीडिया प्रभारी सुरेश तुलस्यान ने बताया महोत्सव के दूसरे दिन 11 अगस्त को प्रातः 6:30 बजे रथयात्रा से निशान शोभायात्रा निकलेगी। शोभायात्रा महमूरगंज स्थित शुभम लॉन पहुंचकर समाप्त होगी।

About News Desk (P)

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...