Breaking News

रीना-आमिर के तलाक पर पहली बार किरण राव ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- मेरी वजह से नहीं हुआ था अलगाव

किरण राव इन दिनों अपनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म का निर्माण उन्होंने अपने पूर्व पति आमिर खान के साथ मिलकर किया है। ‘लापता लेडीज’ के प्रमोशन के दौरान अक्सर आमिर और किरण एक साथ देखे जा रहे है। हाल ही में किरण अपनी निजी जिंदगी के बारे में मीडिया से खुलकर बातें करती दिखीं।

मैं नहीं थी रीना-आमिर के तलाक की वजह
आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से साल 2002 में तलाक ले लिया था। तलाक के बाद कुछ लोगों का कहना था कि आमिर ने किरण राव की वजह से तलाक लिया। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किरण ने कहा, ‘लोगों को लगता है कि मेरी वजह से आमिर का तलाक हुआ, लेकिन यह गलत है। मैंने और आमिर ने फिल्म ‘लगान’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को डेट करना शुरू नहीं किया था। लोग सोचते हैं कि मैं ‘लगान’ में सहायक निर्देशक थी और इसी दौरान हम करीब आए।’

साल 2004 में शुरू हुई थी हमारी कहानी
किरण ने आगे कहा, ‘शायद कोई इस बात पर यकीन नहीं करेगा, लेकिन ‘लगान’ की शूटिंग के दौरान मुश्किल से हमारी दो-तीन बार बात हुई होगी। हमने साल 2004 में पहली बार एक दूसरे के साथ बाहर जाना शुरू किया था। उन दिनों आमिर ‘मंगल पांडे’ की शूटिंग कर रहे थे।’

About News Desk (P)

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...