Breaking News

फॉरेंसिक विभाग की जांच के कारण कुछ दिनों के लिए बंद रहेगा लंदन ब्रिज

गत शुक्रवार को लंदन ब्रिज में चाकू हमले के बाद फॉरेंसिक विभाग की जांच के कारण कुछ दिनों के लिएब्रिज को बंद रखा जाएगा। शहर के मेयर सादिक खान ने इसकी जानकारी दी। लंदन ट्रांसपोर्ट सेवा ने कहा कि ब्रिज में दोनों तरफ की आवाजाही को हमले के कारण रोका गया है। इस हमले में एक व्यक्ति और महिला सहित 2लोगों की मौत हुई थी और तीन अन्य घायल हुए थे।

घायलों में एक की हालात गंभीर बनी हुई है। सादिक ने लंदन ब्रिज का दौरा करने के बाद पत्रकारों से कहा कि लंदन ब्रिज कुछ समय के लिए बंद रहेगा। इससे पहले लंदन पुलिस ने कहा था कि वह इस हमले को आतंकी हमले के रुप में देख रहे हैं। इस बीच हमलावर की पहचान पाकिस्तानी मूल केउस्मान खान (28) के रुप में हुई है और वह पहले भी आतंकी गतिविध में शामिल होने के आरोप में पकड़ा जा चुका है।

About News Room lko

Check Also

जेनेवा में भारतीय समुदाय के लोगों से मिले जयशंकर, कंधार हाईजैक पर टिप्पणी करने से किया इनकार

केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर इन दिनों विदेश दौरे पर हैं। जर्मनी का दौरा पूरा ...