Breaking News

एरिजोना में जारी है बाढ़ का कहर, आपदा में 2 बच्चों की मौत व 1 लापता

अमेरिका के राज्य एरिजोना में बाढ़ में एक गाड़ी बह गई जिसमें सवार 2 बच्चों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य लापता है। शनिवार को एक 5 वर्ष के बच्चे का शव बरामद किया गया जबकि एक अन्य बच्चे का शव भी बरामद हुआ। इस बच्चे की हालांकि अभी पहचान नहीं बतायी गई है।

गिला प्रांत के शेरिफ दफ्तर ने बताया कि हादसे के बाद दो बालिग और चार बच्चे गाड़ी से निकलने में सफल रहे और सुरक्षित स्थान तक पहुंच गए। एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में कई बचाव टीमें तैनात हैं लेकिन बाढ़ के कारण मलबा जमा होने से बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के कई राज्यों में थैंक्सगिविंग दिवस के मौके पर भारी बफर्बारी हुई है।

 

About News Room lko

Check Also

भारतीय मूल के मंत्री पर भ्रष्टाचार के मामले में कारोबारी भी शामिल, उपहार लेने के लिए उकसाने का आरोप

सिंगापुर में भारतीय मूल के पूर्व परिवहन मंत्री एस. ईश्वरन को हाई कोर्ट ने भ्रष्टाचार ...