लखनऊ। गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति आम सभा में डॉ. बी.एन.सिंह ने लखनऊ नगर का प्रतिनिधित्व करने हेतु “स्मार्ट सिटी जनकल्याण महासमिति” के गठन का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया। इसमें डॉ. राघवेंद्र शुक्ल को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया। डॉ. शुक्ल के अध्यक्ष चुने जाने नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन, महापौर संयुक्ता भाटिया व नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बधाई दी।
नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र शुक्ल ने बताया कि जोनवार समितियों का गठन कर दिया गया है। उन्होंने नगर निगम व संविदा कर्मचारियों को नगर निगम द्वारा प्रति माह समय से वेतन देने का आग्रह किया जिसका आश्वासन नगर विकास मंत्री, महापौर व नगर आयुक्त ने दिया।
बैठक में महासमिति की प्रबंध समिति के धर्मपाल अरोड़ा,रूप कुमार शर्मा, डॉ. पशुपति पाण्डेय, सी. गोपाल नायर,जय नरायन मिश्र,आर डी मौर्य,पी.आर.पाण्डेय, आर.एन. त्रिवेदी,अमित शर्मा,विनोद तिवारी, आलोक मिश्र,अशोक कुमार गुप्ता,विनोद कुमार पाण्डेय,राजेश श्रीवास्तव,रवि सिंह तोमर के साथ पार्षदगण खण्ड,वार्ड प्रभारी, सलाहकार समितियों के सदस्य व सभी उप खण्ड समितियों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में गोमतीनगर विस्तार, ग्रामीण क्षेत्र,इंदिरा नगर, जानकीपुरम, नरही, कानपुर रोड,अलीगंज, चौक आदि के प्रतिनिधि भी शामिल थे।
जन संवाद में समाधान
नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में नगर आयुक्त को गोमतीनगर की जन समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु आदेशित किया। बैठक में महापौर संयुक्ता भाटिया व सभी पार्षदगण उपस्थित थे। डॉ.राघवेंद्र शुक्ल ने विभिन्न उप खण्ड समितियों से प्राप्त जन समस्याओं जैसे अवैध डेयरियों,अतिक्रमण को हटाने,पार्कों,फुटपाथों पर इण्टर लॉकिंग टाइल्स,सड़कों को गड्ढामुक्त करने, नालियों को नालों से जोड़ना, लोहिया चौराहे पर अण्डर पास का निर्माण, चौराहों का चौड़ीकरण व सौन्दर्यीकरण, चौराहों पर पिंक टॉयलेट्स का निर्माण व शुद्ध पेयजल की सुविधा, बन्दरों व छुट्टा जानवरों से निजात आदि को अविलम्ब दूर करने हेतु निर्देशित किया।
डॉ. राघवेंद्र शुक्ल ने गृहकर निर्धारण हेतु स्वकर योजना को प्रभावी रूप से लागू करने तथा नगर निगम की आय वृद्धि हेतु कई सुझाव भी दिये। “अटल-राज सोलर मिशन” के अन्तर्गत घरों में सोलर पैनल लगाने की घोषणा की। गोमतीनगर के 9000 घरों में ग्रीन गैस कनेक्शन दिये गए। महासचिव डॉ. शुक्ल ने उपस्थित सभी लोगों से स्वच्छता मिशन में लखनऊ को रैंकिंग में अव्वल स्थान पर लाने हेतु फीड बैक देने तथा राम लला मन्दिर के निर्माण में तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील की।