Breaking News

पूर्व सीएम अखिलेश ने प्रतियोगी छात्रों पर बर्बरता को लेकर साधा निशाना, कहा- सरकार का घमंड होगा चूर

प्रयागराज:  सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यूपीपीएससी प्रतियोगी छात्रों के साथ बृहस्पतिवार को हुई बर्रबरता को पोस्ट किया है। अखिलेश ने लिखा कि एक दिव्यांग छात्रा की बैसाखी तक पुलिस उठा ले गई।

इलाहाबाद में एक आंदोलनकारी दिव्यांग छात्रा की बैसाखी पुलिस ले गयी है… ये ख़बर बताती है कि भाजपाई और उनकी सरकार कितनी निर्दयी और संवेदनहीन है। ऐसी सरकार को बने रहने का कोई हक़ नहीं है। भाजपा घमंड के हिमालय पर चढ़ी हुई है। जो जितनी ऊँचाई पर होता है, उसका पतन भी उतना ही नीचे और तेज़ी से होता है। दिव्यांग कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

About News Desk (P)

Check Also

शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे पर कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में मतभेद: एक संगठन ने एसपी ऑफिस का घेराव किया, जबकि दूसरे ने पुलिस का किया सम्मान 

  शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर व्यापारी संगठनों में मतभेद ...