Breaking News

आयोग के भीतर बैठक जारी, कुछ देर में खत्म हो सकती है बैठक, मांगी जा सकती हैं छात्रों की मांग

प्रयागराज:  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में छात्रों का धरना लगातार चौथे दिन बृहस्पतिवार को भी जारी है। आयोग सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में आज एक प्रमुख बैठक हो सकती है, जिसमें छात्रों की मांगों को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है। आयोग में मंथन चल रहा है की किस तरह से छात्रों को मनाया जाए। सुबह छात्रों को बलपूर्वक हिरासत में लेने के बाद बवाल बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। छात्र आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार उग्र होता जा रहा है। इसके चलते आयोग और प्रशासन के अधिकारी रास्ता निकालने में जुट गए हैं।

छात्रों के आंदोलन को किसी तरह से शांत करने की तैयारी चल रही है। आयोग के भीतर करीब एक घंटे से बैठक जारी है। कुछ देर में फैसला आ सकता है। सूत्रों की माने तो छात्रों की मांगे मानी जा सकती हैं। इसके अलावा भी आयोग कोई रास्ता निकाल सकता है, जिससे की आंदोलन पर विराम लग जाए। हालांकि छात्रों की मांग एक दिन एक शिफ्ट में परीक्षा और नार्मलाइजेशन रद्द करने की। एक दिन में परीक्षा कराने की मांग आयोग मान लेता है तो नार्मलाइजेशन अपने आप खत्म हो जाएगा।

हिरासत में लिए गए कई छात्र

यूपीपीएससी गेट नंबर दो के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों में से कई छात्रों को पुलिस ने घसीटकर वाहन में लाद दिया। इससे छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रतियोगी छात्रों का आरोप है कि कई महिला प्रतियोगी छात्राओं के साथ भी पुलिस ने अभद्रता थी। फोर्स में महिला सिपाही मौजूद नहीं थी। उधर, डीसीपी अभिषेक भारती ने कहा कि उन्हीं लोगों को पुलिस ने पकड़ा है जो छात्रों को उकसा रहे थे और वह छात्र नहीं है। छात्रों और आयोग के बीच बातचीत में रोड़ा बनने वालों को चिन्हित कर पकड़ा गया है।

About News Desk (P)

Check Also

अपहरण मामले में पुलिस जल्द कर सकती है खुलासा, मेरठ के थाने पहुंची सुनील पाल की पत्नी

मेरठ:कॉमेडियन व एक्टर सुनील पाल के अपहरण के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ ...