Breaking News

एमपी में हुआ भयंकर सड़क हादसा, मिनी ट्रक पलटने से चार लोगों की हुई मौत, 15 घायल

शनिवार तड़के मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के एक गाँव में मिनी ट्रक के पलट जाने से दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और कम से कम 15 अन्य घायल हो गए। यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर भलैया टोला गांव में लगभग 2 बजे हुई, सराय पुलिस थाना प्रभारी हनखधर द्विवेदी ने यह जानकारी दी।

साथ ही उन्होंने कहा, “मिनी ट्रक में रहने वाले लोगों के पास गांव में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मिनी-ट्रक में वापस आ रहे थे।” इसके चालक के नियंत्रण खो देने के कारण वाहन पलट गया। द्विवेदी ने कहा, चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कम से कम 15 अन्य को चोटें आईं।

उन्होंने कहा कि उनमें से दस की हालत गंभीर है और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह और देवसर विधायक सुभाष रामचरित वर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया।

About Aditya Jaiswal

Check Also

उत्तर रेलवे ने होली पर्व पर यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए दिल्ली क्षेत्र से चलाई स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे (NR)ने होली पर्व (Holi Festival) के मद्देनज़र अपनी ...