Breaking News

यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए बनेंगे चार अस्थायी ट्रैफिक थाने

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद गोरखपुर के निर्देशानुसार जनपद के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था के कुशल संचालन हेतु निम्नांकित अस्थायी ट्रैफिक थानों के गठन हेतु योजना बनाई जाती है।

मोहद्दीपुर, हर्बर्ट बंधा, तरंग क्रासिंग, ओल्ड सिटी, शास्त्री चौराहाइन थानों के प्रभारी TI स्तर के अधिकारी रहेंगे। उपरोक्त यातायात थानों के साथ दो-दो यातायात चौकियां रहेंगी, जिनका प्रभारी TSI स्तर का अधिकारी रहेगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निम्नांकित थानों के प्रमुख जाम के स्थानों पर भी यातायात पुलिस की व्यवस्था की जाएगी।

कैम्पियरगंज, पी पी गंज, चौरी चौरा, बांसगांव, बड़हलगंज, सहजनवा, खजनी, बेलीपार, पिपराइच, गुलरिया उपरोक्त व्यवस्था के साथ ही 5 अन्य यातयात QRT भीचलाई जाएंगी। उपरोक्त व्यवस्था में अधिकारियों का विवरण निम्नांकित प्रकार से होगा। SP TRAFFICCO TRAFFIC -2TI – 5TSI – 10साथ ही प्रातः 07:00 से 11:00 एवं शाम 08:00 से 12:00 तक भी यातायात की ड्यूटियां विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाई जाएंगी।

रिपोर्ट- रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

शादीशुदा प्रेमिका के साथ बिस्तर में था प्रेमी, सास ने देख लिया तो मार डाला; गिरफ्तार

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में महिला ने प्रेमी संग मिलकर सास की गला दबाकर ...