रायबरेली। रिफार्म क्लब Reform Club के द्वारा इन्दिरा नगर स्थित हनुमान मन्दिर पार्क में गायत्री द्वीप यज्ञ के साथ तीस दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महेन्द्र अग्रवाल अध्यक्ष मानव सेवा संस्थान ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।
Reform Club ने स्वास्थ्य लाभ
Reform Club द्वारा आयोजित इस शिविर में श्री अग्रवाल ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है जो एक्यूप्रेशर द्वारा स्वास्थ्य लाभ देकर किया जा सकता है। स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है, क्योंकि निरोगी व्यक्ति जीवन के सभी कार्य सक्षम रुप से कर सकता है। अगर व्यक्ति बीमार है तो परिवार पर भी भारी पड़ता है।
जिसका उपचार एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा में बहुत ही अच्छा है। इस पद्यति के द्वारा लोग निरोग जीवन जी सकते हैं और अपने परिवार को स्वस्थ जीवन बिताने में सहयोग कर सकते हैं। एक्यूप्रेशर चिकित्सा की जानकारी देते हुए डा. भगवानदीन यादव ने कहा कि एक्यूप्रेशर जागरुकता शिविर में लोगों को निरोग रहने के बिन्दु सिखाए जाते हैं और कम समय में कम खर्च में सस्ती चिकित्सा पद्यति द्वारा निरोग रहने की कला सिखाई जाती है। इस अवसर पर डा0 वन्दना सिन्हा,डा. सक्सेना, ऊषा मिश्रा, सुरश मिश्रा, डीडी चौधरी, मीना कुमारी, निशा पाण्डेय, निषाओम प्रकाश मौर्य, इन्दिरा बाजपेयी, हरिनाथ पाण्डेय, एसएन सिंह, साधना देवी, रामकुमारी, रंजना यादव, कंचन मौर्य, रमेश कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।