Breaking News

राज नारायण पार्क बेनियाबाग में 28 जून से आम जनमानस के लिए सुबह 4 से प्रातः 8 बजे तक नि:शुल्क प्रवेश

वाराणसी। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्मार्ट सिटी बाय साईं टिंबर के द्वारा राज नारायण पार्क बेनियाबाग में 28 जून से आम जनमानस के लिए सुबह 4 से प्रातः 8 बजे तक नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा।

राज नारायण पार्क बेनियाबाग में 28 जून से आम जनमानस के लिए सुबह 4 से प्रातः 8 बजे तक नि:शुल्क प्रवेश

स्मार्ट सिटी बाय श्री टिंबर के सदस्य संतोष निगम, संतोष सेठ, कमल सोनकर ने संयुक्त रुप से बताया कि राज नारायण पार्क बेनियाबाग में प्रतिदिन हजारों की संख्या में सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए लोग आते हैं उनकी सुविधाओं को देखते हुए और आजादी के 75 में अमृत महोत्सव पर यह निर्णय लिया है।

 

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

दो साल से जागरूकता अभियान, दो माह से हटाईं जा रही थीं साईं प्रतिमा; 13 घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रॉमा

वाराणसी। सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा की ओर से शहर के मंदिरों ...