Breaking News

बातचीत के दौरान रो पड़ीं ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा, कहा किया जा रहा परेशान…

जानी-मानी एथलीट और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान रो पड़ीं। उन्होंने आरोप लगाया कि कोझिकोड जिले में उनकी एकेडमी कैंपस में अवैध निर्माण किया जा रहा है।

सामाजिक ताने-बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

पीटी उषा

उषा ने कहा कि उनकी संपत्ति में घुसपैठ की जा रही है, जिससे वहां रहने वालों की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया है। नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स के खिलाड़ी कुछ समय से इस तरह के उत्पीड़न और सुरक्षा से जुड़े मसले का सामना कर रहे हैं। उषा ने कहा कि उनके राज्यसभा सदस्य बनने के बाद से यह समस्या और बढ़ गई है।

भीगी आंखों के साथ उषा ने कहा कि कैंपस में बड़े पैमाने पर कूड़ा फेंका जा रहा है। हमें ड्रग माफिया का भी खतरा है। स्थानीय पंचायत अकादमी प्रबंधन को चारदीवारी बनाने नहीं दे रही है। उन्होंने कहा, ‘कैंपस के ठीक बीच में किसी ने अवैध निर्माण किया है। जब हमने इस बारे में पूछा तो बताया गया कि उन्हें इसके लिए पंचायत अधिकारियों से मंजूरी मिली है। इस अतिक्रमण पर सवाल उठाने पर स्कूल मैनेजमेंट के साथ अभद्र व्यवहार किया गया।’

पीटी उषा को जुलाई 2022 में भाजपा की ओर से राज्यसभा के लिए नामित किया गया था। ‘उड़नपरी’ ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कैंपस में अतिक्रमण को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाया जाए और महिला एथलीटों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा, ‘उषा स्कूल्स में 25 महिला एथलीटों में से 11 उत्तर भारत से हैं। इन सबकी सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है। मैंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत भेजी है।’

About News Room lko

Check Also

केंद्र सरकार पर जमकर विपक्षी सांसद; खरगे बोले- अदाणी समूह पर भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ तमाम नेताओं की तरफ से आरो-प्रत्यारोपों का ...