Breaking News

हेल्थ कैंप में जांच के साथ ली मुफ्त डॉक्टरी सलाह

लखनऊ। नीशू वेलफेयर फाउंडेशन एवं मयूर रेजीडेंसी वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में जनरल कान्सलटेंट एवं चेस्ट फिजीशियन डॉ. केबी जैन, प्लास्टिक, कास्मेटिक एवं हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. एमएम गुप्ता व डॉ. अपराजिता माल, रेडियो आँकोलोजिस् एवं अन्य तकनीकी विशेषज्ञ मौजूद रहे। जिन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उसका निराकरण किया। डॉ. जैन द्वारा कोरोना से बचाव, शरीर में आक्सीजन की कमी का कारण और उसका उपाय, उसके दुष्प्रभाव के साथ साथ चेस्ट सम्बन्धी समस्याओं एवं उसके निवारण के बारे में कालोनीवासियों को विस्तार से जानकारी दी।

डॉ. गुप्ता द्वारा कास्मेटिक एवं प्लास्टिक सर्जरी की सम्पूर्ण प्रक्रिया, आवश्यकता एवं उसके परिणाम की भ्रांतियों को दूर करते हुए विस्तार से जानकारी दी गयी। बाल झड़ने, बालों के रखरखाव से जुड़ी जानकारी के साथ साथ आवश्यकता होने पर बालों के ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया को सरलता पूर्वक बताया गया। कालोनीवासियों के द्वारा पूछे गये अनेकों सवालों का भी उक्त चिकित्सकों द्वारा जवाब दिया गया। डॉ. माल ने लोगों द्वारा पूछे हुए सवालों का विस्तार से जवाब देते हुए रेडियोलोज़ी से जुड़ी सामान्य भ्रांतियों को स्पष्ट करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी दीं।

फाउंडेशन द्वारा लोगों को मुफ्त ब्लड शुगर परीक्षण के साथ विभिन्न प्रकार की जाँचों की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। यह जांचे डॉ. स्वाति पैथ लैब द्वारा निःशुल्क की गई। कार्यक्रम में गुंजन वर्मा के साथ फाउंडेशन की प्रभारी सीमा राय, मयूर रेसीडेंसी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, सचिव गणेश शंकर श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राजेश पांडेय, पुष्कर सिंह, बृजपाल सिंह, जितेंद् रबहादुर सिंह समेत मयूर रेसीडेंसी के अनेक सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। इस शिविर का विशेष लाभ घरों में काम करने वाली जरूरतमंद महिलाओं ने उठाया।

इस सफल मेडिकल कैंप में सहयोग के लिए गुंजन वर्मा ने डॉ. स्वाति पैथ लैब के प्रबंधक, रोहित श्रीवास्तव का विशेष आभार व्यक्त किया। नीशू वेलफेयर फाउंडेशन विगत कई वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है।

चाहे जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा हो, महिला सशक्तिकरण, पर्सनल हाइजीन, सैनिटरी पैड वितरण, राशन वितरण, जागरूकता कार्यक्रम, मेडिकल कैंप, निर्धन कन्याओं की शादी कराना हो या किसी जरुरतमंद बच्चे की फीस का इंतजाम करना हो। कोरोना काल में भी ग़रीबों एवं जरूरतमंदों को हर प्रकार की सामग्री, दवाई व सहायता उक्त फ़ाउंडेशन द्वारा प्रदान की जाती रही है। मानव जीवन के कल्याण हेतु प्रत्येक क्षेत्र में नीशू वेलफेयर फाउंडेशन उत्कृष्ट कार्य कर रही है।

रिपोर्ट-देवेंद्र मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...