Breaking News

शोभना समर्थ से लेकर रवीना तक, इन बॉलीवुड हीरोइनों की बेटियां कर चुकी हैं फिल्मों में काम

बॉलीवुड में कई दिग्गज अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड में अभिनय से खूब नाम कमाया। अपनी मां के इसी पेशन को फॉलो करते हुए इन अभिनेत्रियों की बेटियों ने भी बॉलीवुड में अभिनय के जरिए अपनी खास पहचान बनाई। इस लिस्ट में रतना बाई की बेटी शोभना समर्थ, शोभना समर्थ की बेटी नूतन, नूतन की बेटी तनुजा, तनुजा की बेटी काजोल के अलावा अब रवीना की बेटी राशा थडानी ने भी अपनी मां की राह को अपनाते हुए बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की है।

रतन बाई-शोभना समर्थ-नूतन
रतन बाई ने 1936 में मराठी फिल्म फ्रंटियर्स ऑफ फीडम में अभिनय की शुरुआत की। रतन बाई की बेटी शोभना समर्थ ने भी मां की राह थाम ली और अभिनय को अपना करियर बना लिया। शोभना ने बोलती फिल्मों के शुरुआती दिनों में अपना करियर शुरू किया। उनकी पहली हिंदी फिल्म निगाहें नफरत 1935 में रिलीज हुई थी। उन्हें ‘राम राज्य’ फिल्म में सीता के किरदार के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है। शोभना ने अपने फिल्मी करियर में विलासी ईश्वर, निगाह-ए-नफरत, दो दीवाने, कोकिला जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया। शोभना ने दो फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया, जिससे उनकी बेटी नूतन और तनुजा का करियर शुरू हुआ। फिल्म ‘हमारी बेटी’ में तनुजा ने अपनी बड़ी बहन नूतन के साथ अभिनय किया था।

तनुजा मुखर्जी-काजोल
फिल्म छबीली से तनुजा ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म का निर्देशन तनुजा की मां शोभना समर्थ ने ही किया था। तनुजा को ‘मेमदीदी’, ‘चांद और सूरज’, ‘बहारें फिर भी आएंगी’, ‘ज्वेल थीफ’ और ‘हाथी मेरे साथी’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है। तनुजा की बेटी काजोल और तनीषा हैं। काजोल के अलावा उनकी छोटी बहन तनिषा भी फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन वह अपनी मां और बहन की तरह प्रसिद्धि हासिल नहीं कर पाईं। काजोल ने अपना फिल्मी सफर फिल्म बेखुदी से शुरू किया, लेकिन उन्हें प्रसिद्धि फिल्म बाजीगर से मिली। इसके बाद काजोल ने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में कीं। काजोल अभी भी फिल्मों में सक्रिय हैं।

About News Desk (P)

Check Also

राम चरण का नहीं चल पा रहा जादू, लाखों में सिमटी ‘फतेह’; जानें किसने किया कितना कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कमाई के मामले में सभी फिल्में लड़खड़ाती नजर आ रही ...