Breaking News

गांधी जयंती को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया

•महाप्रबंधक अंजली गोयल ने बरेका के अति महत्वपूर्ण लोको निर्मित किए जाने वाले लोको एसम्ब्ली शॉप में वृहद रूप से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की
• महाप्रबंधक ने स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा कर किया श्रद्धा-सुमन अर्पित।

वाराणसी। भारत सरकार की मंशा के अनुरूप 16 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत बरेका में गांधी जयंती को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया। महाप्रबंधक अंजली गोयल ने बरेका के अति महत्वपूर्ण लोको निर्मित किए जाने वाले लोको एसम्ब्ली शॉप मे प्रातः 7 बजे पहुँच कर सर्वप्रथम संपूर्ण शॉप सहित लोको पीट का गहन निरीक्षण किया। तत्पश्चात बृहद रूप से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।

अपने मुखिया को स्वच्छता श्रमदान करते हुये देख उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक संपूर्ण लोको एसम्ब्ली शॉप एवं लोको पीट की पूरी तरह से साफ़-सफाई की। तत्पश्चात स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती को उत्साह पूर्वक मनाने के लिए प्रशासन भवन प्रांगण में लगे शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया तथा उनकी स्मृतियों को याद किया। विदित हो कि बरेका निर्मित प्रथम रेल इंजन WDM2 “कुन्दन” का लोकार्पण स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री द्वारा 3 जनवरी 1964 में किया गया था।

लोको एसम्ब्ली शॉप मे आयोजित विशेष स्वछता अभियान में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेश कुमार राय, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अमिताभ, प्रमुख वित्त सलाहकार योगेश श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य इंजीनियर संतोष शुक्ला, प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी सुजीत मल्लीक, मुख्य विद्युत सर्विस इंजीनियर मनोज कुमार गुप्ता, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर, विद्युत सुजीत मिश्रा, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी, टीओटी गिरिराज मीना, मुख्य विद्युत इंजीनियर निरीक्षण पीपी राजू , मुख्य विद्युत इंजीनियर लोको अनंत सदाशिव, मुख्य संरक्षा अधिकारी नितिन मेहरोत्रा, उप महाप्रबंधक विजय, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर लोको अरुण कुमार शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार सहित रेलवे सुरक्षा बल, सेंटजॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड, सिविल डिफेंस के सदस्यों के साथ ही बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता श्रमदान किया गया।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...