Breaking News

महापौर संयुक्ता भाटिया ने गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया

लखनऊ। राष्ट्रपिता, स्वतंत्रता के महानायक महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर नगर निगम लखनऊ द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया है। महापौर संयुक्ता भाटिया एवं नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने हजरतगंज स्थित 1090 चौराहे से स्वच्छता जागरूकता रैली, सैनटाइजेशन वाहन,फॉगिंग वाहन साईकल एवं गाड़ी एन्टी लार्वा गैंग, सफाई मालवा उठान गैंग को रवाना किया।

इस मौके पर माननीय महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि पूज्य महात्मा गांधी जी ने कहा था कि स्वतंत्रता से ज्यादा महत्वपूर्ण स्वच्छता है। उनके इस कथन से यह प्रमाणित होता है कि वह जीवन में स्वच्छता के कितने बड़े हिमायती थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से नगर निगम लखनऊ स्वच्छता के लिए जनता की सेवा में स्वच्छता और सेहत के लिए कार्य कर रहा है। इसी क्रम में आज बापू की जयंती के अवसर पर नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

इस मौके पर नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया की इस विशेष सफाई अभियान के दौरान हर जोन में रैली निकाली गयी। जिसका शुभारंभ माननीय महापौर महोदया द्वारा किया गया। आज समस्त जोनों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिसमे सफाई, फोगिंग, सैनिटाइजेशन, एन्टी लार्वा छिड़काव आदि किया जा रहा है।

इस मौके परअपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय, पंकज सिंह, राकेश यादव,मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद राव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील रावत सहित अन्य जन उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...