Breaking News

Ganja smuggler: 70 लाख गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 70 लाख गांजे के साथ 3 Ganja smuggler को पकड़ा है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने गुप्त सूत्रों की जानकारी के बाद मामले के लिए टीम बनाई और तस्करों को माल के साथ धर दबोचा।

Ganja smuggler, 700 किलो गांजा बरामद

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार तस्कर गांजे की खेप बिहार से दिल्ली ले जाने के लिए निकले थे। लेकिन सूचना के बाद उन्होंने टीम बनाई और द्वारका के पास से तीनों गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दो तस्कर रवि और मुन्ना गाजियाबाद के रहने वाले हैं, जबकि ट्रक ड्राइवर गयापाल बिहार का रहने वाला है। ये तीनों गैंग के सरगना विपिन के लिए काम करते हैं। जो बिहार में रहकर इस पूरे गैंग को चला रहे ​हैं।

अलग अलग राज्यों से खरीदकर करते थे सप्लाई

तस्कर उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से गांजा लगभग 1500 रुपए में खरीदते थे और बिहार तथा दिल्ली में सप्लाई करते थे। जहां इसकी कीमत 10 हजार रुपए प्रति किलो है। फिर उसी ट्रक में हरियाणा से शराब भरकर उसे बिहार ले जाते थे। तस्कर पिछले दो सालों से इस धंधे में शामिल थे। पुलिस गैंग के सरगना विपिन की तलाश को तलाश रही है।

About Samar Saleel

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...