Breaking News

फैशन के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर दे रही गौरी खान, ब्लैक ड्रेस में दिखाईं कातिलाना अदाएं

शाहरुख खान  की पत्नी गौरी खान  न केवल बी-टाउन की नामी बिजनेसवुमन में से एक हैं बल्कि डेडिकेटिड मदर होने के साथ-साथ वह सबसे स्टाइलिश स्टार वाइव्स भी हैं।  फैशन के मामले में इस बाला की एकदम अलग अप्रोच देखने को मिलती है।एक इवेंट में पहुंचीं गौरी खान ने अपने ग्लैमरस स्टाइल से हर अभिनेत्री को पीछे छोड़ दिया.

वह हमेशा ही अपने लिए ऐसे-ऐसे क्लोद्स पिक करती हैं, जो उन्हें न केवल अलग वाइब्स देते दिखते हैं बल्कि उनके फ्रेंड सर्कल में मौजूद दूसरी महिलाओं के मुकाबले यंग दिखाने में भी मदद करते हैं।इवेंट में शामिल होने वालीं हस्तियों में फराह खान भी थीं.

फराह खान के साथ बहुत ही मस्त अंदाज में गौरी खान ने फोटो ाईं.इसका एक क्रेडिट गौरी खान की फिट पर्सनैलिटी और गुड लुक्स को भी जाता है। गौरी खान ने ब्लैक कलर की बहुत ही बोल्ड ड्रेस पहनी थी, जिसमें वे काफी खूबसूरत दिख रही थीं. गौरी ने डीप नेकलाइन वाली ड्रेस के साथ एक सुंदर सा डायमंड का नेकलेस पहना था.

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...