Breaking News

जिया खान की माँ ने लगाएं सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप कहा-‘वो मेरी बेटी को शारीरिक रूप से…”

मुंबई में 2013 में कथित रूप से खुदकुशी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान  ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी और इस मामले में अभिनेता सूरज पंचोली को नामजद किया गया था।

जिया खान की मां ने मुंबई की एक विशेष अदालत में अपनी गवाही दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस दौरान जिया खान की मां राबिया खान ने कोर्ट में बताया कि, ‘उनकी बेटी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है।’

इसके अलावा एक्ट्रेस की मां ने विशेष जज ए एस सैय्यद के समझ मामले में अपनी गवाही दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी जिया खान के करियर और सूरज पंचोली संग रिलेशनशिप को लेकर अदालत को बताया।

उनके अनुसार 24 दिसंबर, 2012 को जिया को पंचोली से एक संदेश मिला जिसमें लिखा था कि एक दोस्त से झगड़ा हो जाने के बाद वह जिया से नाराज हो गये थे और वह उन्हें माफ कर दें और एक और मौका दें.राबिया के अनुसार हिंदी फिल्म ‘नि:शब्द’ में अपने अभिनय से चर्चित जिया खान तीन जून , 2013 को मुंबई में अपने निवास पर फांसी पर लटकी मिली थीं.

 

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...