Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक ने लखनऊ मैलानी तथा सीतापुर-बुढ़वल रेलखण्डों का किया विन्डों ट्रेलिंग निरीक्षण

• विभिन्न स्टेशनों पर रेल संचलन, यात्री सुविधाओं, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर की सुविधाओं के समुचित उन्नयन के निर्देश

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने आज प्रमुख मुख्य इंजीनियर रंजन यादव एवं मुख्य यात्री परिवहन प्रबन्धक आलोक कुमार सिंह के साथ यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता तथा मण्डल में चल रही निमार्णाधीन परियोजनाओं के कार्यो की प्रगति की समीक्षा हेतु मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार व शाखा अधिकारियों की उपस्थिति में लखनऊ मैलानी जं तथा सीतापुर-बुढ़वल रेलखण्डों का विन्डों ट्रेलिंग निरीक्षण के साथ ही सीतापुर, लखीमपुर व मैलानी जं स्टेशनों का निरीक्षण किया।

विन्डों ट्रेलिंग निरीक्षण

निरीक्षण के आरम्भ में सर्वप्रथम महाप्रबन्धक ने सीतापुर पहुॅचने पर सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पुरूष एवं महिला प्रतीक्षालय, बुकिंग कार्यालय, टिकट आरक्षण कार्यालय, स्टेशन प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज व स्टेशन साफ-सफाई इत्यादि को देखा तथा स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं की अद्यतन जानकारी प्राप्त की तथा उपस्थिति अधिकारियों को यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर सेवा प्रदान करने हेतु निर्देश दिया। सीतापुर स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर “talk back” डिवाइस तथा फुट ओवर ब्रिज पर ट्रेन सूचना डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य प्रगति की समीक्षा

विन्डों ट्रेलिंग निरीक्षण

तदुपंरात महाप्रबन्धक ने सीतापुर स्थित ’एकीकृत क्रू लाबी’ में ’साइन आन एवं साइन आफ’ पंजिका, ’स्पेड’ पंजिका, ’काउंसलिंग’ पंजिका एवं कर्मचारी परिवाद पंजिका की जॉच की तथा ’एकीकृत रनिंग रुम’ में प्रदान की जाने वाली खानपान सुविधाओं, रेस्टरूम, व्यायाम कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होने ’एकीकृत रनिंग रूम’ में गर्मी के दिनों में एयर कंडीशनिंग की सुविधा प्रदान करने व ट्रेन संचलन से जुड़े लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

राज्यपाल ने मोबाइल टेस्टिंग वाहनों को झण्डी दिखाकर किया रवाना

विन्डों ट्रेलिंग निरीक्षण

निरीक्षण के अगले चरण में महाप्रबन्धक ने लखीमपुर स्टेशन पहुॅचने पर सरकुलेटिंग एरिया, बुकिंग कार्यालय, पुरूष एवं महिला प्रतीक्षालय, फुटओवर ब्रिज व स्टेशन साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति इत्यादि का अवलोकन किया तथा स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में पैनल रूम व संरक्षा रजिस्टरों की जांच की तथा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने हेतु उपस्थिति अधिकारियों को निर्देश दिया तथा स्थानीय मीडिया कर्मियों से वार्ता की।

विन्डों ट्रेलिंग निरीक्षण

इसके पश्चात महाप्रबन्धक ने मैलानी स्टेशन पहुॅचने पर यात्री सुविधा के अर्न्तगत सरकुलेटिंग एरिया, बुकिंग कार्यालय, स्टेशन प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज व पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, पुरूष एवं महिला प्रतीक्षालय इत्यादि को देखा तथा स्टेशन पर पैनल रूम की कार्यप्रणाली व परिचालनिक संरक्षा रजिस्टरों की जॉंच की तथा उपस्थिति अधिकारियों को मैलानी स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए निर्देश दिया तथा उपस्थित स्थानीय मीडिया कर्मियों से वार्ता की।

विन्डों ट्रेलिंग निरीक्षण

महाप्रबन्धक ने अपने विण्डों ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान मैलानी-सीतापुर-बुढ़वल रेलखण्डों के मध्य स्टेशन भवन, समपारों, कर्वो, पुलों, स्टेशन यार्ड, सिग्नल इत्यादि को देखा तथा दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत सरैया-बुढ़वल स्टेशनों के मध्य रेल खंड के दोहरीकरण कार्य एवं नई विद्युतकर्षण लाइन कार्य का जायज़ा लिया।

विन्डों ट्रेलिंग निरीक्षण

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर(समन्वय), वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर(द्वितीय), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर(सा.), वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर(आपरेशन), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर(टीआरडी), वरिष्ठ कोचिंग डिपों अधिकारी, जनसम्पर्क अधिकारी एवं अन्य अधिकारी व सुपरवाइजर उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है सरकार- राजेश्वर सिंह

लखनऊ। खुनखुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में डॉ राजेश्वर सिंह (विधायक सरोजिनी नगर) द्वारा महाविद्यालय ...