Breaking News

छठ पर घर जाना होगा आसान और सस्ता, रेलवे की इस योजना से यात्रियों को मिलेगी राहत

भारतीय रेलवे ने त्योहार के सीजन  को देखते हुए अगले महीने से ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई है। इन ट्रेनों के जरिए आम आदमी को काफी मदद मिलेगी। बता दें कि रेलवे ने ये तैयारी इसलिए की है, क्योंकि अक्टूबर और नवंबर के बीच यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। यात्रियों की संख्या में हुई इस बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए ही अगले दो महीनों में करीब 100 नई ट्रेनें चलाई जाने की योजना बनाई जा रही है।

अगले महीने से कई त्योहार शुरू हैं। इन महीनों में दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार होते हैं। ऐसे में अपने घरों से दूर काम करने गए लोग परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए अपने घर जाते हैं। इसकी वजह से इन दो महीनों में यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हो जाता है। मांग में हुए इस इजाफे को मौजूदा ट्रेनों के जरिए पूरा नहीं किया जा सकता। इसलिए रेलवे ट्रेन में बढ़ोतरी कर रहा है।

indian-railways

इन ट्रेनों में अधिकतर ट्रेनें गैर वातानुकूलित श्रेणी की होंगी। ये ट्रेनें गैर वातानुकूलित इसलिए रखी गई हैं, ताकि उनका किराया कम रहे। बता दें कि अभी रेलवे की तरफ से 40 क्लोन ट्रेनें चलाई जा रही हैं और इसमें अधिकतर ट्रेनें वातानुकूलित श्रेणी की हैं। इस वजह से इन ट्रेनों का किराया थोड़ा अधिक है। ऐसे में आम आदमी को सफर करना महंगा पड़ रहा है।

indian railway

इन 100 स्पेशल ट्रेनों में अधिक ट्रेनें बिहार और बंगाल को जोड़ेंगी। हालांकि, ट्रेन के जनरल कोच में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। हर जोन से संभावित मांग की जानकारी लेने के बाद ये ट्रेनें चलाई जा रही हैं और जरूरत पड़ने पर ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है। ये सभी ट्रेनें आरक्षित कोच वाली होंगी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...